-प्रतिवर्ष होने वाले विशाल कंबल वितरण व महाभोज आयोजन की एसडीएम ने नहीं दी अनुमति
अयोध्या। जनपद के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय ने शुक्रवार से अपने वार्षिक कंबल वितरण महाअभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत, पूरे जनपद में हजारों कंबल का वितरण गांव-गांव जाकर किया जाएगा।
श्री पांडेय ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी उनके आवास पर विशाल कंबल वितरण और महाभोज का आयोजन प्रस्तावित था। लेकिन, प्रशासनिक असहमति के चलते उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। राजन पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय अधिकारियों और भाजपा प्रभारी मंत्रियों के आग्रह के बावजूद प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्होंने गांव-गांव जाकर कंबल वितरण का निर्णय लिया है।
कंबल वितरण में अब तक 2000 से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित
शुक्रवार से शुरू हुए इस अभियान में अब तक रुदौली, दरियाबाद और बीकापुर विधानसभा क्षेत्रों में 2000 से अधिक कंबल वितरित किए जा चुके हैं। इस कार्य में उनके तीनों बेटे अमित पांडेय, जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय और अर्पित पांडेय भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
दूरभाष पर श्री पांडेय ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से इस सेवा कार्य में जुटे हुए हैं और जब तक उनमें सांस है, वे गरीबों की मदद करते रहेंगे। उन्होंने समाज के सभी संभ्रांत नागरिकों से अपील की है कि वे इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
इस अवसर पर दीपक तिवारी, पंकज पांडेय, जल्ज पांडेय, करुणाकर पांडेय, अनूप मिश्रा, दिनेश वर्मा, हरिशंकर गोस्वामी, नकुल पांडेय, उजैर अहमद, जफर खान, आदिल नवाज, प्रदीप रावत, किशुन दत्त दुबे, सदाशिव पांडेय, अमित तिवारी, कामिल चच्चा, मगन बिहारी, राम निषाद, संदीप गुप्ता, आदर्श अरुण, सत्यम सहित सैकड़ों ग्रामीण इस अभियान में शामिल हुए।