अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे द्वारा जरूरतमंदों व गरीबों को कंबल वितरण शुरू कर दिया गया है। गोसाईगंज विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य राम अजोर, जिलेश निषाद बरेट व मनीष वर्मा बनकटवा के दरवाजे पर लगभग दो सौ गरीब असहायों को कंबल वितरित किया गया।इस दौरान समाजसेवी राजन पांडे ने कहा कि अब पूरे सर्दी में ैं ऐसे ही कंबल वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा। इस मौके पर देवमणि शुक्ला परशुराम ओझा भोजपुरी अवधी के गायक समीर खान, श्यामू वर्मा, सुरेश मास्टर, रामचंद्र निषाद विकास निषाद, अभिषेक निषाद, डा. रामबली, साधु निषाद, इंद्रभान पटेल कन्हैया कुमार मनीष वर्मा सोनू निषाद अनिल मिश्रा सोनू तिवारी बब्बू पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी राजन पांडे ने गरीबों में कम्बल वितरण किया शुरू
7