अयोध्या। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे द्वारा अमानीगंज ब्लाक अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा भटौली मैं लगी भीषण आग में तीन अग्नि पीड़ित परिवार की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी सूचना मिलने पर समाजसेवी श्री पांडे ने अपने पुत्र को भेजकर सभी पीड़ित परिवार को दरी चद्दर दो दो कंबल महिलाओं को वस्त्र पांच सो ₹500 की त्वरित आर्थिक मदद की एवं आगे भी मदद का पूर्ण भरोसा दिया।
समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अग्नि पीड़ित परिवारों को दी मदद
56