-विभिन्न गांवों में 50 से अधिक अग्नि पीड़ितों पहुंचाई त्वरित सहायता
अयोध्या। अग्निकांड की खबर मिलते ही राजन पांडेय ने स्वयं मिल्कीपुर और अपने बेटे जिलापंचायत सदस्य अंकित पांडेय को रुदौली और बीकापुर के गांवों में भेजकर सभी परिवारों को दरी,चद्दर,कंबल औरतों को वस्त्र और 1000 -1000 तथा 500 -500 रुपए की त्वरित सहायता कर आगे भी हर यथासंभव मदद का आश्वासन देकर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया
समाजसेवी ने भरे मन से वहां उपस्थित लोगों से कहा कि आग लगने के बाद घर में तन पर पहने हुए कपड़े के सिवा कुछ भी नहीं बचता इसलिए समाज के सभी संभ्रांत लोगों को यथा संभव मदद करके उन परिवारों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना चाहिए। राजन ने कहा अभी कोई चुनाव होता तो सभी प्रभावित लोगों की बहुत लोग मदद करने पहुंच जाते लेकिन आज उनको कोई पूछने वाला नहीं है लेकिन जब तक उनका जीवन रहेगा तब तक वह अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा गरीबों के प्रति परोपकारी कार्यों में लगाते रहेंगे।
उन्होंने कहा इसी मौसम में सर्वाधिक अग्निकांड की घटनाएं घटित होती है इस वजह से लोग आसपास काफी सावधानी बरते ताकि आग लगने से रोका जा सके। उन्होंने सभी सक्षम अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अगर सरकार की योजनाओं को अच्छे से जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर लागू कर दे तो शायद भविष्य में किसी के घर आग लगने की घटना ही ना हो।
इस मौके पर उनके साथ त्रिलोकी नाथ पांडे, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, विनोद मिश्रा, विश्वास सोनी, शिवम कुमार, सत्यम मिश्रा, बब्बू पांडे, सुनील मौर्य, राजकुमार पांडे सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे