अयोध्या l रविवार को कुमारगंज स्थित आवास पर समाजसेवी राजन पांडे ने जिला पंचायत चुनाव के पूर्व किए गए कार्यकर्ताओं से वादों के क्रम में कहा था कि चुनाव जीतने के बाद आप को सम्मानित करने का काम करूंगा जो हमारे कार्यकर्ता थे गरीब भाई थे उनको आज कुर्ता पायजामा गमछा सभी को एक-एक साइकिल जितने दिन हमारे चुनाव में चले थे 250 रुपए दिहाड़ी के हिसाब से माला पहना कर के सम्मानित करने का काम किया.
समाजसेवी श्री पांडे ने कहा कि जो कि हमारे इन भाइयों ने बहुत मेहनत किया था रात दिन मेहनत करके बेटे अंकित पांडे को जिला पंचायत बनाया है और मैं अपने उन सभी शुभचिंतकों भाइयों साथियों को भरोसा दिलाता हूं कि किसी भी सूरत में मेरा कोई वादा अधूरा नहीं रहेगा सारा वादा पूरा करूंगा लगभग 50 अपने गरीब भाइयों को जो अपने चुनाव में मजदूरी छोड़ करके मेहनत किए थे उनको साइकिल व अंग वस्त्र माला पहना कर के सम्मानित करने का काम किया और अपने सभी भाइयों को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक जिंदगी है इमानदारी पूर्वक सेवा करूंगा अपने वचन को पूरा करूंगा यह भरोसा जरूर रखिएगा यहां पर मौजूद सुरेश मिश्रा टीटू ,पवन तिवारी, महाकाल , गजराज मिश्रा फौजी ,सोनू तिवारी ,सोनू मिश्रा ,सुखदेव , वेद प्रकाश तिवारी ,पट्टे तिवारी प्रधान कलंदरपुर आज बहुत सारे भाई मौजूद थे अपने सभी भाइयों को मैंने भरोसा दिलाया कि किसी भी सूरत में आप सभी भाइयों का 5 साल सर नहीं झुकने पाएगा बस ऐसे ही आप सभी भाइयों का आशीर्वाद बना रहेl