-डेढ़ सौ से अधिक गरीब महिलाओं को दी साड़ी, मिठाई व आर्थिक मदद
अयोध्या। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी राजन पाण्डेय हमेशा से कुछ अलग करने के लिए जाने जाते रहे उन्होंने इस बार दीपावली पर भी विशेष कार्य कर समाज के लिए एक नजीर पेश की। समाजसेवी राजन पांडेय ने इस बार दीपावली के अवसर पर अपने शिवनाथपुर स्थित आवास पर लगभग डेढ़ सौ से अधिक गरीब महिलाओं को साड़ी का पूरा सेटए मिठाई और सभी को नगद राशि देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
समाजसेवी राजन ने कहा की मजबूत तबके के साथ हर कोई खुशियों का त्योहार मनाना चाहता है लेकिन गरीबों के साथ खुशियों का त्योहार मनाए तभी हमारा देश मजबूत होगा। उन्होंने आगे कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को गरीबों के साथ त्योहारों को मनाना चाहिए ताकि उनके माध्यम से गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सके। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजन ने कहा कि उनके द्वारा मरते दम तक गरीबों की सेवा भगवान मानकर की जाती रहेगी इसलिए उनके घर का दरवाजा गरीबों के लिए हमेशा खुला रहता है।
वहीं उपस्थित आम जनमानस के मध्य ये चर्चा हो रही थी कि राजन पांडेय पहले भी अनेक त्योहारों के अवसर पर ऐसी अनोखी पहल के माध्यम से चर्चा का विषय रहे है। समाजसेवी राजन पांडे के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी पत्नी डॉ तृप्ति पांडेय, छोटे भाई बम बहादुर पांडे, त्रिलोकी नाथ पांडे, हरि नाथ पांडे, विंध्या पांडेय, पुत्री अर्चिता पांडेय, पुत्र अमित पांडेय, जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय, अर्पित पांडेय आदर्श पंडेय अमन पांडेय रोहित, संतराम विश्वकर्मा गयादीन रैदास, देवा खान , शुभम गुप्ता आदर्श यादव, रोहित पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।