चार अनाथ गरीब बच्चों को उपलब्ध करायी खाद्य सामग्री व विस्तर
अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में फैजाबाद लोकसभा अंतर्गत आने वाली विधानसभा बीकापुर की ग्राम सभा भवापुर में विगत कुछ माह पहले समाजसेवी राजन पांडे द्वारा चार निषाद जाति के अनाथ गरीब परिवार के बच्चों को उनके लिए रहने की व्यवस्था करते हुए एक कमरा बनवाया गया था तब से यह 4 बच्चे अपने सिर पर एक अभिभावक के रूप में श्री पांडे को पाकर अत्यंत संतुष्ट है इसके अतिरिक्त समाजसेवी श्री पांडे से इस संदर्भ में लोगों ने जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मैं इस प्रकार के परिवारों को देख कर बहुत दुखी हो जाता हूं और अपने को इसकी मदद करने के लिए हर तरह से समर्पित कर देता हूं उन्हें आगे कहा पूर्व में जिले की जिलाधिकारी किंजल सिंह ने इस निषाद परिवार को गोद लिया था परंतु उनके तबादले के उपरांत ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की उदासीनता के नाते इस बच्चों का कोई भी हमदर्द ना बन सका और समाज में किसी प्रकार की संभ्रांत संपन्न व्यक्ति ने इनकी मदद को आगे हाथ नहीं बढ़ाया समाजसेवी श्री पांडे ने इन गरीब परिवार के बच्चों के लिए आने वाले सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए दो रजाई दो गद्दा तो तकिया दो चद्दर आदि सभी बिस्तर दिया तथा इन बच्चों के लिए दैनिक दिनचर्या के सभी सामान चावल आटा दाल व अन्य खाने-पीने की सामग्री वह दैनिक उपयोगी समस्त सामान प्रदान किया जब इन बच्चों से श्री पांडे ने जानना चाहा कि उनकी मदद करने के लिए क्या किसी अन्य ने कुछ किया है तो बहुत ही दुखी होकर इन बच्चों ने आंसू पूर्ण नेत्रों से उत्तर दिया कि आपके अलावा कोई कुछ नहीं देता और ना ही कभी कोई हम लोगों से कुछ पूछता है हम लोगों को क्या जरूरत है समाजसेवी श्री पांडे ने लोगों को ऐसी कठोर भावनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समय की सुई किसी भी संपन्न से संपन्न व्यक्ति को भी अपनी तरफ से विपन्न कर देती है आज इस कष्ट से यह अनाथ बच्चे हैं हो सकता है कल का समय इस प्रकार से उनके परिवार का भी हो उन्होंने आगे कहा कि यदि पार्टी के सांसद विधायक व कार्यकर्ता तथा गरीबों की मदद करने के लिए सपनों को साकार करना चाहते हैं और समाज की गरीबी मिटाना चाहते हैं तो जमीनी स्तर पर समाज के ऐसे गरीब व वंचित अनाथ बच्चों को ढूंढ कर सांसदों विधायकों कार्यकर्ताओं व अधिकारी गणों को उनके द्वारा गोद लेकर उनके रहने सहने की व्यवस्था अपने निजी स्तर पर स्वयं के खर्चे से करें वही असली प्रधानमंत्री का जन्मदिन होगा एवं पांडे ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इन बच्चों को गोद ले करके अच्छी से अच्छी व्यवस्था मुहैया कराये।
इस मौके पर समसजसेवी के के साथ मंजीत निषाद श्यामू वर्मा भोजपुरी अवधि के लोक गायक समीर खान रामचंद्र निषाद सुरेश मास्टर नंदलाल निषाद संजय निषाद पटेल रामु कोरी दीपक निषाद कप्तान विकास संतोष मौर्य अभिषेक आरिफ पिंटू विश्वकर्मा संत्रीम योगाचार्य शिवनाथ चंद्र प्रकाश पांडे अनिल मिश्रा मोंटी शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
161 Comments