-बरसात में श्रद्धालुओं को मन्दिर आने-जाने में हो रही थी परेशानी
अयोध्या। नगर पंचायत कुमारगंज अंतर्गत ग्राम नेमा का पुरवा में माताजी का मंदिर पीएनसी द्वारा मेन रोड से शिफ्ट करके रोड से लगभग 100 मीटर अंदर बनाया गया है जिस पर ना तो आने जाने की व्यवस्था थी ना ही लाइट की कोई व्यवस्था थी। जिसकों लेकर समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अपने बेटों जिला पंचायत सदस्य अंकित पाण्डेय, अतिम व छोटे भाई बम बहादुर व त्रिलोकीनाथ के बच्चों अतुल पांडे, अमन पांडे, अश्मित पांडे आदर्श पांडे, व शुक्लाजी गांव के सारे बच्चों ने मिलकर के पेवर ब्लॉक ईंट को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर बरसात में माता जी के स्थान पर ले जाकर मिट्टी डालकरके दो मीटर चौड़ा पेवर ब्लॉक ईंट लगाया और एक सोलर लाइट भी लगाई गई।
सभी ने कड़ी मेहनत से चार-पांच घंटे के अंदर मन्दिर तक आने जाने का रास्ता बनाया। इसके पहले मन्दिर आने-जाने में श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी।