अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाली जयराज पुर ग्राम सभा में लगभग 8 माह पूर्व अनाथ हुए चार बच्चों के लिए समाजसेवी राजन पांडे द्वारा मकान बनवाया गया था दैनिक उपयोगी वस्तु भी उपलब्ध कराई थी और भरोसा दिलाया था कि जब भी जरूरत पड़ेगी हमेशा एक माता-पिता की तरह खड़ा मिलूंगा बस की बात हैकि सबसे बड़ी बेटी है वह 13 वर्ष की कमाने वाला कोई नहीं है कल बच्चों ने फोन करके कहा दादा खाने को कुछ भी नहीं है श्री पांडे ने तुरंत अपने पुत्र अंकित पांडे को भेजकर दाल चावल आटा सब्जी दैनिक उपयोगी सामान पर्याप्त मात्रा में एवं नगर सहायता भी दी इन बच्चों का दुख दर्द उन गांव के लोगों को नहीं दिखता शायद वो सब भूल जाते हैं शायद या कष्ट उनके के ऊपर भी आ सकता है श्री पांडे का मानना है कि इस दुनिया में अपना कोई भी नहीं है जाते वक्त सिर्फ दो गज कफन का टुकड़ा ही मिलता है जिस समय की घटना है उस समय वहां लंबी लंबी लोग छोड़ गए थे मैं यह करूंगा वह करूंगा लेकिन आज उनके यहां कोई देखने तक नहीं आ रहा यदि वादा करो तो पूरा करो तो पूरा करो अन्यथा वादा मत करो मैं किसी के लिए नहीं काम करता हूं मैं सिर्फ ऊपर वाले को साक्षी मानकर काम करता है वहां पर छोटे भाई विमलेश शुक्ला व राजेश उपाध्याय मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Milkipur समाजसेवी राजन पांडे
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …
3 Comments