समाजसेवी अनित शुक्ला ने उठाया शादी का पूरा खर्च
रुदौली। मवई ब्लॉक केे भरतपुर मजरे सैमसी गाँव में सैदपुर के समाजसेवी अनित शुक्ला के सहयोग बेसहारा बेटी सन्तोषकुमारी का विवाह मिल्कीपुर के महुलारा गाँव के निवासी महेन्द्र कुमार के साथ बड़े ही धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ।
बताते चले कि सन्तोष कुमारी का परिवार अत्यंत गरीब है। सन्तोष कुमारी की शादी 20 अप्रैल को पिता निर्मल कुमार ने कुछ दिन पहले मिल्कीपुर के महुलारा गांव के निवासी महेंद्र कुमार के साथ तय की थी ।पिता अपने बेटी की शादी अपनी स्थिति के अनुसार बड़े ही धूमधाम व दान दहेज देकर सम्पन्न कराना चाहता था जिसके लिए निर्मल कुमार रातदिन एक करके सबसे बड़ा दान कन्यादान की तैयारियो में जुटा था। लेकिन इसी दौरान शादी के एक माह पहले निर्मल कुमार का आकस्मिक निधन हो गया ।पूरे परिवार पर मानो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। शादी की तैयारियो पर मानो विराम लग गया । कहा से क्या लेना है ,किसको क्या देना है, कहां से होगा पैसों का इंतजाम, कैसी होगी शादी यही सब सोच सोंच कर लड़की की बेसहारा और विधवा माँ परेशान होने लगी । रातदिन चिंता में डूबी रहती।फिर ईश्वर की ऐसी माया हुई कि युवा समाजसेवी अनित शुक्ला को इसकी भनक लग गई ।समाजसेवी ने गरीब परिवार के यँहा पहुँचकर शादी का पूरा खर्च वहन करने का वादा किया। शनिवार को जब बारात आने वाली थी तो समाजसेवी ने अपने प्रतिनिधि सुनील मिश्र को भेजकर शादी की सारी व्यवस्था को पूरी कराते हुए पिता का फर्ज भी निभाया और गरीब बिटिया का कन्यादान भी किया ।शादी समारोह में मौजूद लोगो ने बड़े ही नम आंखो से गरीब कन्या की विदाई की और सुख मय जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया ।इस शादी में क्षेत्र के समाजसेवी अनित शुक्ला, सुनील मिश्र साजन, शिवकुमार पाठक, पप्पू पाण्डे, राम आशीष तिवारी, प्रवेश पांडेय, पंकज पांडेय, श्लोक कश्यप आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।