अमानीगंज। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गत दो माह से मंदिरों व देवस्थलों के बंद रहने, यहाँ तक कि घरों में भी सभी प्रकार के पूजन कार्य व शादी ब्याह का कार्यक्रम बंद हो जाने, रोज़ी रोटी छिन जाने से भुखमरी के कगार पर पहुंचे धर्मनगरी अयोध्या के पुजारियों, पुरोहितों की चिंता अयोध्या जनपद के समाजसेवी एवं उद्योगपति हरिओम तिवारी ने की है। समाजसेवी हरिओम तिवारी जनपद के समस्त पुरोहितों / पुजारियों को नगद आर्थिक सहायता के साथ राशन किट उपलब्ध कराएंगे।
आसन्न संकट से जूझ रहे पुरोहितों को निजात दिलाने के लिये ज़िले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी ने मन बनाया है। एक वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या के समस्त गाँवों में मौजूद पुरोहितों को वे एक माह का खाद्दान्न किट वितरित करेंगे। इस किट में दाल, चावल, आटा, नमक, तेल सहित नक़द धनराशि भी मौजूद रहेगी। समाजसेवी ने बताया कि जनपद के मुझसे फोन या व्हाट्सएप पर सूचना देकर भी खाद्यान्न व नकद आर्थिक सहायता ले सकते हैं। हरिओम तिवारी के इस भगीरथ प्रयास की सराहना प्रधान कप्तान तिवारी, प्रधान मालेंद्र तिवारी, प्रधान राजेश तिवारी, प्रधान अमरीश पाण्डेय, प्रधान अशोक सिंह, प्रधान राम सूरज यादव, प्रधान वीर बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान काली प्रसाद विश्वकर्मा, अखिलेश मिश्रा, इंजीनियर अजय पाल सिंह, गिरिजेश त्रिपाठी आदि ने करते हुये कहा कि तिवारी जी के इस पुण्य कार्य से जिले भर के पुरोहितों को काम बंदी के इस दौर में काफी सहारा मिलेगा, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। खाद्न्न
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Milipur पुरोहितों को खाद्यान्न किट समाजसेवी हरिओम तिवारी
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …