अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के पूर्व आयोजित रुद्राभिषेक का कार्यक्रम बुधवार देर शाम समाजसेवी डॉ. दिनेश तिवारी के आवास पर हिंदुस्तान को पुनः सोने की चिड़िया बनाने के उद्देश्य से आवाज धाम से आये । आचार्य ऋतुराज पाठक व शास्त्री धीरज पाठक द्वारा गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करवाया गया अभिषेक से पूर्व मिट्टी से आचार्य द्वारा बनाई शिवलिंग पार्वती गणेश कार्तिकी नंदी नागदेव 11 रुद्रो का विधिवत पूजन अर्चन वंदन किया गया। आचार्य श्री पाठक द्वारा रुद्राभिषेक के पूर्व शिव भक्ति में भक्तों को डुबकी लगाने के उद्देश्य से रामचरितमानस की चैपाई लिंग थापि विधिवत कर पूजा शिव समान मोही और न दूजा को विस्तार करते हुए शिव की महिमा का बखान इस तरह से किया कि एकत्रित जनसमूह भक्ति के रस में सराबोर होकर ओम नमः शिवाय का जाप करते डुबकी लगाने के लिए मजबूर हो गए उक्त कार्यक्रम को संपन्न करवाने आए वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा हवन आरती के समापन के बाद बताया गया कि इसका लाभ परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोगों तथा देश को होगा जिस से पुनः हिंदुस्तान को सोने की चिड़िया कहा जाएगा श्री आचार्य ने बताया कि श्रवण मास की अमावस्या में जिस समय शिव के साथ गौरी माता धरा पर भक्तों के कल्याण करने के लिए विचरण करती हैं उक्त पूजा पाठ से सभी देश वासियो को अच्छा फल मिलने को कहा है।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur रूद्राभिषेक समाजसेवी डा. दिनेश तिवारी
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
-गांव में जर्जर तारों को बदलने का चल रहा था काम , अचानक विद्युत आपूर्ति …