अयोध्या। सेवा के क्षेत्र में सिंधी समाज हमेशा आगे रहता है। अपनी मेहनत के बल पर सिन्धी समाज ने एक मुकाम हांसिल किया है। यह विचार अयोध्या स्थित दशरथ महल मे दशरथ गद्दी के पीठाधीश्वर महंत ब्रजमोहन दास ने व्यक्त किए । बैंगलोर निवासी समाजसेवी लाल चंद नागपाल की ओर से उनके प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी, युवा समाजसेवी हरीश सावलानी, गोपी आडवाणी, संजय खिलवानी ने दशरथ महल में रह रहे बीस विद्यार्थियों को पांच सिलिंग फैन व बीस सेट थाली, कटोरी, गिलास, चम्मच सेवा के रूप में भेंट किए।
इस मौके पर पुजारी राजकुमार दास, शिवालय परिवार के महंत गणेश राय व बिहार के युवा व्यापारी रूपेश पाण्डेय मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व नागपाल अयोध्या दर्शन के लिए आए थे । उन्होंने समाज के पच्चीस परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कीऔर अयोध्या में प्रभु झुलेलाल की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की । जो जल्द ही लगेगी । महंत ब्रज मोहन दास ने युवा नेता ओम प्रकाश ओमी को रामनामी दुपट्टा ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया।