रूदौली। ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को रौजागांव चीनी मिल के निकट समाजसेवी मो आरिफ द्वारा 3000 जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओ ने उनके कार्यों की प्रसंशा करते हुए उत्साहवर्घ्द्धन किया।समाजसेवी ने कहा कि क्षेत्र के जरूरतमंदो की जरूरतों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है लोगों का प्रेम व सहयोग ऐसे ही मिलता रहे ये कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष इससे भी बृहद स्तर पर किया जाएगा। ईश्वर ने मुझे उस लायक बनाया है तो क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाएं स्वाभाविक हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करने से सच्चा सुख मिलता है। गरीबों की सेवा कर हमें आत्मिक अनुभूति की प्राप्ति होती है। कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री ललित चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही गरीबो व असहायों का सम्मान है। जो भी सपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं थी उनको मौजूदा सरकार ने बंद करके हम सभी को धर्म के नाम पर उलझा दिया है ।इसलिए धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगो से हम सबको सावधान रहने की जरूरत है।पूर्व मंत्री व सपा प्रवक्ता अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम सभी ने अखिलेश की ओर पीठ कर लिया और सुबिधाओं ने हमारी ओर। मौजूदा सरकार में 50 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है।उंन्होने कहा कि गरीबो को आरक्षण मिलना चाहिये पर किसी का हक मार कर नही।श्री रुश्दी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा अब बहुत दिनों तक सरकार नही चलने वाली इसलिये उतना ही दर्द दो जितना सह सको ।वही सपा नेता जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू ने सपा सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ बारे में विस्तृत चर्चा की । सपा नेता अनूप सिंह ने युवाओ को आने वाले चुनावों में सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।चेयरमैन जब्बार अली ,पूर्व प्रमुख निशात खा ,मो आमिर ,शाह हयात मसूद गजाली ,मो अतीक रामेश्वर यादव ,बृजेश यादव,छोटेलाल यादव ,राम नरेश गुप्ता,आदि लोगो ने सम्बोधित किया ।संचालन इंजी सरफराज नसरुल्लाह व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने किया ।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …
2 Comments