-अखंड भारत वीर योद्धा समिति के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ सम्मान समारोह
अयोध्या। समाजसेवी, वरिष्ठ छायाकार /पत्रकार व प्रधानाचार्य दीप सहाय को स्वतंत्रता दिवस पर अयोध्या वीर रत्न सम्मान 2025 से रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्मानित किया गया।
अखंड भारत वीर योद्धा समिति के कार्यक्रम संचालक दीपक पांडेय अंशुमान व अध्यक्ष दिनेश ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की स्वर्णिम संध्या दीप सहाय को संस्था व शहर के गणमान्य लोगों के द्वारा साहबगंज में अयोध्या वीर रत्न सम्मान देकर हमारी समिति खुद को गौरवनित महसूस कर रही है क्योंकि आप द्वारा कई वर्षों से बिना किसी प्रचार प्रसार के समाज के हर तबके की जाति धर्म से परे रह कर लोगों की मदद की जाती रही है चाहे वह आर्थिक हो सामाजिक हो या कानूनी हो हर प्रकार की मदद की जाती है।
समिति के संयोजक प्रमोद गौड़ सोनू व महामंत्री नीरज पाठक ने अपने उद्बोधन में बताया कि दीप सहाय के द्वाराअपने दम पर हजारों लोगों की समस्याओं को सुलझाया गया है इसलिए हमारी समिति उनका आदर सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रबंधक भवदीय पब्लिक स्कूल अवधेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव,भाजपा नेता अवधेश पांडेय बादल, कोतवाल नगर अयोध्या अश्वनी पांडेय, मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल,आलोक द्विवेदी,प्रांशु अग्रवाल, शिशिर दूबे,भाजपा नेता अवनीश मिश्रा,स्वप्निल श्रीवास्तव आदि को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संतोष मिश्रा, अशोक सिंह,कोषाध्यक्ष अजय कनोजिया, वरिष्ठ पदाधिकारी सोमिल गौड़,आंचल, सोनी, कलावती, सोनाली समेत जिले के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।