यूजेज आफ सोशल मीडिया एण्ड इट्स सिक्योरिटी फीचर्स विषय पर कार्यशाला का शुभारम्भ
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान के कल्पना चावला सभागार में आज दिनांक 26 अगस्त, 2019 को यूजेज आॅफ सोशल मीडिया एण्ड इट्स सिक्योरिटी फीचर्स विषय पर एक सप्ताह का कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि साफ्टप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ के निदेशक डाॅ0 अजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में साफ्टप्रो इंडिया की सी0ई0ओ0 यशी अस्थाना तथा विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ0 अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया की तकनीक से बड़े पैमाने पर आमजन मानस को लाभ पहुॅच रहा है। यह आवश्यक है कि यदि किसी तकनीक के फायदे है तो उसके अत्यधिक उपयोग के नुकसान भी है। डाॅ0 अजय ने बताया कि नियंत्रित तरीके से सोशल मीडिया का उपयोग किया जाए तो सूचना की महत्वपूर्ण जानकारी से हम परिचित हो सकते है। सी0ई0ओ0 यशी अस्थाना ने बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव के लिए महत्वपूर्ण संकेत दे रहा है। किसी नई विधा का अविष्कार यदि होता है तो उसके सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष होते है। आज के समय में 2 हजार से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म विश्व भर में सक्रिय है। तकनीकी समृद्धि से दुनियां की दुरियां सिमट कर रह गई है। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म एक अवसर के रूप में हमारे समक्ष है। लेकिन यह आवश्यक है कि उनका चुनाव एवं प्रयोग सावधानी से करे। सोशल मीडिया में बहुप्रचाारित सूचनायें कभी-कभी तथ्यों से परे होती है। भारत सरकार ने भ्रामक खबरों को प्रचारित एवं प्रसारित करने से रोकने के लिए विधिक प्रावधान किये है इस स्थिति में विधिक रूप से जागरूक होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि सूचना क्रांति के इस दौर में सोशल मीडिया एक बड़े अवसर के रूप में हमारे समक्ष है आप अपनी तकनीक, विचारधारा, खोज जैसे महत्पूर्ण विषयों को साझा करने लिए सोशल मीडिया एक अच्छा उपक्रम है। रानू मंडल का उदाहरण सोशल मीडिया की ताकत है। अतिथियों का स्वागत संस्थान के डाॅ0 सुधीर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन इं0 विनीत श्रीवास्तव द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन इं0 रमेश मिश्र ने किया। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डाॅ0 महिमा चैरसिया, डॉ ब्रजेश भारद्वाज, डॉ अतुल सेन, श्री अभिनव , इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, इं. समृध्दि सिंह, सुप्रिया त्रिवेदी, इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार , अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर , दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चैरसिया , आशुतोष मिश्रा, एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहें।