कुमारगंज सब्जी मण्डी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। कुमारगंज थाने से लगभग400 मीटर की दूरी पर स्थित आलू मंडी कुमारगंज में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिस कारण जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। प्रशासन द्वारा जिन शर्तों के साथ छूट दी गई थी उसकी दुकानदार लोग धज्जियां उड़ाते दिखे लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही मंड़ी में सामान की खरीदारी करते हुए नजर आए। कोरोना महामारी को लेकर देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है। कोरोना से बचना है तो घरों पर ही रहना पड़ेगा। कोरोना को हराने के लिए घर ही सेफ है। साथ ही अगर किसी काम से कोई बाहर निकलता है तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की जरूरत है। अधिकारी लोगों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं, जो उनकी बातों को नजर अंदाज कर रहे हैं। इस लापरवाही का नजारा बीते 4 मई को थाना कुमारगंज क्षेत्र कस्बा स्थित आलू मंडी में देखने को मिला। जिसका फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से कुमारगंज पुलिस को उसी दिन उपलब्ध हो गया था लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जब पत्रकार बेद प्रकाश द्वारा यह मामला 7 मई को ट्विटर हैंडल से डीजीपी उत्तर प्रदेश, यूपी पुलिस, आईजी रेंज अयोध्या को अवगत कराया तो आनन-फानन में कुमारगंज पुलिस आलू मंडी पहुंचकर फोटो खींचकर अयोध्या पुलिस को बताया कि यह फोटो बीते 4 मई का है यह बताकर पल्ला तो झाड़ लिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की सबसे रोचक बात यह है कि जब पुलिस को यह जानकारी थी कि यह फोटो 4 मई का है तो कार्यवाही क्यों नहीं की। गौरतलब हो कि अयोध्या पुलिस की फटकार के बाद कुमारगंज पुलिस बृहस्पतिवार को आलू मंडी पहुंचकर आनन-फानन में फोटो खींचकर अयोध्या पुलिस को भेजा गया है उसमें स्पष्ट दुकानें खुली दिखाई पड़ रही है जबकि जिलाधिकारी अयोध्या का निर्देश है कि बृहस्पतिवार को पूरे जनपद में साप्ताहिक बंदी रहेगी उसके बावजूद भी आलू मंडी में दुकानें खुली रही। बृहस्पतिवार की शाम लगभग 5ः00 बजे एसएसपी अयोध्या के पीआरओ का फोन शिकायतकर्ता बेद प्रकाश चौरासिया के पास आया उन्होंने कहा कि यह फोटो बीते 4 मई का है 4 मई को ही थाना अध्यक्ष कुमारगंज को मेरे द्वारा फोटो कार्यवाही के लिए भेज दिया गया था क्या कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस द्वारा अभी फोटो भेजी गई है जिसमें दुकानें खुली है और वहां पर कोई मौजूद नहीं है जब शिकायतकर्ता ने कहा कि बृहस्पतिवार को पूरे जनपद में साप्ताहिक बंदी रहती है तो दुकानें कैसे खुली है तो एसएसपी के पीआरओ ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी जबकि आवश्यक वस्तु के रूप में दवा की दुकानें भी आती होंगी उनको क्यों बंद रखा गया। अब देखना है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर कुमारगंज पुलिस क्या कार्यवाही करेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya