पीएमवाई शहरी योजना का तीन वर्षों का हुआ सोशल ऑडिट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अधिकारियो ने लाभार्थियों से जानी योजना की हकीकत

अयोध्या। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तीन वर्षों में हुए कार्यो का विकास प्राधिकरण के हाल में विशेष सोशल ऑडिट लाभार्थियों पार्षदों सर्वेयरों, जेई,स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनधियों व डूडा के पीओ सहित सहयोगियो की उपस्थिति में किया गया। गौरतलब हो कि सोमवार को वित्तीय वर्ष 2018, 19, 20 व 21 की सोशल ऑडिट की गई। इसका आयोजक क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ आवास व शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहा। जबकि प्रायोजक राज नगरीय विकास अभिकरण सूडा रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ की निदेशक डा.अंजली मिश्रा विशिष्ट अतिथि कंसलटेंट सोशल ऑडिट मनीष सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता पीओ डूड़ा अयोध्या यामिनी रंजन ने किया। कार्यक्रम में अयोध्या नगर निगम के 60 वार्ड के सभी लाभार्थी और जनप्रतिनिधि पार्षद आदि शामिल रहे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ की निदेशक डाक्टर अंजली मिश्रा ने लाभार्थियों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी उन गरीब लोगों के है जिनके पास रहने को पक्का छत नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी यह योजना है। जिसके तहत गरीबों को छत प्रदान किया जाता है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से सवाल जवाब किए लाभार्थियों ने संतोषजनक जवाब दिया और कहा कि यह योजना हम लोगों के लिए सबसे अच्छी व एक वरदान के समान है। सभी लाभार्थियों ने योगी और मोदी के कार्यों को सराहना किया। उपस्थित सभासदों से भी उन्होंने फीडबैक लिया। पार्षद अंकित त्रिपाठी, पार्षद संतोष सिंह, पार्षद बृजेंद्र सिंह आदि ने कहा कि यह योजना सही है। लेकिन समय से सभी पैसे की किस्त नहीं मिलता है जिसके चलते कुछ दिक्कत होती है।

इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण

अयोध्या जनपद के पीओ डूडा यामिनी रंजन ने कहा कि इस योजना से गरीबों का काफी उत्थान हुआ है। उनको पक्का छत नसीब हुआ है। उनके जीवन स्तर में भी सुधार हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लाभार्थियों वा पार्षदों के प्रति आभार ज्ञापित किए। इस अवसर पर सीएलटीसी आशुतोष गुप्ता, सीएमएम गरिमा सरोज उपस्थिति रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya