-चुनाव प्रचार को लेकर मिली 37149 शिकायतें, 19361 पर कार्रवाई
अयोध्या। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज हो चुका है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अब तक पांच मामले आचार संहिता उल्लंघन के आए जिन पर एफआईआर विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत दर्ज किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में जनपद में पब्लिक प्रापर्टी पर वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि मामलों के तहत 37149 शिकायतों तथा प्रत्याशियों द्वारा सम्बंधित भवन स्वामी के अनुमति के बिना उनकी प्राईवेट/निजी प्रापर्टी पर प्रचार की शिकायत के तहत 19361 मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांति, निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्व है। किसी भी प्रत्याशी व राजनैतिक पार्टी द्वारा किसी भी किस्म की अनियमितता व आचार संहिता का उल्लंघन तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन न किया जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आचार संहिता उल्लंघन में प्रचार वाहन सीज
-एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के आदेशक्रम में विधान चुनाव 2022 के दृष्टिगत आचार संहिता के पालन कराने को पुलिस सख्त है। एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के निर्देशन व सीओ सदर के प्रवेक्षण में महराजगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह की टीम सघन जांच कर रही है। सोमवार को थाने के एसआई मुन्नीलाल चौधरी की टीम मया बाजार तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान वाहन संख्या यूपी 42बीटी 6849 टेम्पो जिस पर पीछे चुनाव प्रचार का पोस्टर चिपका हुआ था व गाड़ी के ऊपर दो हार्न व गाड़ी मे एक मशीन रखकर बिना अनुमति के चुनाव प्रचार किया जा रहा था जो आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में मिलने पर केस दर्ज करते हुए सीज कर दिया गया।