-जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आलोक सिंह ने किया उद्घाटन
मिल्कीपुर। नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज बाजार में क्षेत्रवासी लोगों को दंत रोगों से निजात दिलाने हेतु स्थापित स्माइल डेंटल जोन का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह उर्फ रोहित ने सुल्तानपुर जनपद के विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह की मौजूदगी में फीता काटकर डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
उन्होंने क्षेत्रवासी गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह दंत अस्पताल जिले में पिछड़े क्षेत्र के रूप में जाने वाले मिल्कीपुर क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। बृहस्पतिवार को कुमारगंज बाजार के खंडासा बहादुरगज मार्ग पर स्थापित स्माइल डेंटल जोन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अस्पताल के संचालक डॉ सुधांशु सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजीत सिंह राहुल के संयोजन में आयोजित उद्घाटन समारोह में क्षेत्रवासी गणमान्य लोगों ने शामिल होकर क्षेत्र के इकलौते डेंटल हॉस्पिटल की स्थापना को लेकर हर्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रम आयोजक अजीत सिंह राहुल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि यह अस्पताल क्षेत्रवासी लोगों के लिए कल्याणकारी साबित होगा। उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह समाजसेवी राजन पांडे, विजय कुमार उपाध्याय उर्फ अग्गू, अजय विक्रम सिंह, भाजपा नेता हिंदेश सिंह, कृष्ण पाल सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, डॉ रमेश प्रताप सिंह, बैजनाथ वैश्य, रामजी पाल, अमरीश पांडे, संजय तिवारी, दिनेश शुक्ला, चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह, हनुमान सिंह, चंद्रेश सिंह, गब्बर सिंह, विनय गुप्ता, सोनू सिंह, रामकुमार सिंह एवं दीपक सिंह सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी गणमान्य लोग मौजूद रहे।