मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारम्भ
अयोध्या। भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर स्टेट बैंक मुख्य शाखा परिसर सिविल लाइन में लघु एवं मध्यम उद्यमी SME शाखा का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना के कर कमलों द्वारा फीता काटकर दीप प्रज्वलित करते हुए संपन्न किया गया। उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह रावत, लखनऊ आंचलिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक प्रशांत कुमार दास, क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार ,सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार एवं मुख्य प्रबंधक अंबर सहित बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं सम्मानित ग्राहक उपस्थित थे। इस अवसर पर अजय कुमार खन्ना मुख्य महाप्रबंधक ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि इस शाखा का उद्घाटन लघु एवं मध्यम उद्योगों को शीघ्रता से और सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराना है इस शाखा के माध्यम से न सिर्फ भारत सरकार की योजनाओं को अच्छे ढंग से लागू किया जा सकेगा बल्कि ग्राहक संतुष्टि एवं गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी होगी अब SME ग्राहकों से संबंधित लेनदेन इसी शाखा द्वारा संचालित किए जाएंगे।