सुरक्षा बलों के सख्त घेरा के चलते किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटने पायी
अयोध्या। जुमा की नमाज के बाबत अयोध्या हाई अलर्ट पर रही, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल मुस्तैद रहा बावजूद इसके नमाज अदा करने के बाद चौक घंटाघर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम एकत्र हो गये और नारेबाजी करने लगे। सुरक्षा बलों के सख्त घेरा के चलते किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटने पायी। दूसरी ओर प्रशासन ने ऐतिहातन दूकानों को बंद करवा दिया और फ्लैगमार्च संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया। मुस्लिम उलेमाओं ने नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
जुमे की नमाज के बाद महानगर के चौक फैजाबाद में सीएए के विरोध में तख्तियां लेकर हजारों नमाजी सड़क पर आ गए व नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से सभी को धारा 144 लागू होने की सूचना देते हुए अपने-अपने घर लौटने की अपील की। इसके बाद मौलानाओं ने जिला प्रशासन को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद बार-बार लोगों को वापस लौटने की अपील की गई लेकिन भीड़ वापस जाने के बजाय और बढ़ती जा रही थी। इस बीच चौक बजाजा से लेकर फतेहगंज तक हजारों की संख्या में लोग आक्रोशित नजर आये। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी चौक पहुंच गये इसके साथ ही फोर्स भी बढ़ा दी गई। चौक आने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर भीड़ को इधर-उधर डायवर्ट किया । इससे पहले अयोध्या के टेढ़ीबाजार मस्जिद से तिरंगा झंडा व सीएए के विरोध में तख्ती लेकर निकले लोगों ने हाजी महबूब के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद हाजी की ही अपील पर भीड़ वापस लौट गई और मामला शांत पूर्ण प्रदर्शन तक ही सीमित रहा।
फिलहाल प्रदर्शन प्रशासन के नियंत्रण में रहा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के 52 पीआरवी, बाइक मोबाइल, सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी अलर्ट पर हैं। सोशल मीडिया व असमाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। पुलिस की सभी खुफिया एजेन्सियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों और नमाज स्थल पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। शरारती तत्वों पर लगातार पुलिस की नजर है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखते के लिए पुलिस एवं पीएसी बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान आसपास के मोहल्लों में रहने वाले लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए अनुरोध किया गया। सोशल मीडिया के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक अफवाहों पर ध्यान नहीं दिए जाने, सावधान रहने तथा तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने भदरसा कस्बे में भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन समेत मस्जिदों के मौलवी व सभासद के साथ मीटिंग की। नागरिक संशोधन बिल के बारे में अफवाहों से लोगों को दूर रहने की अपील की गई।
बीकापुर क्षेत्र भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में उपद्रवियों के बवाल को देखते हुए हाई अलर्ट पर है इस बीच आज जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा मस्जिदों के आसपास तथा अन्य संवेदनशील वह सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीकापुर के एसडीएम लव कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय तथा इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद उपाध्याय पुलिस टीमों के साथ अलग-अलग स्थानों पर पूरी तरह मुस्तैद रहे फिलहाल बीकापुर क्षेत्र में पूरी तरह अमन और शांति है पुलिस एवं प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बीकापुर क्षेत्र में जुमे की नमाज शांत पूर्व एवं सौहार्द वातावरण में संपन्न हो गई। इस्पेक्टर जगदीश प्रसाद उपाध्याय ने दूरभाष पर बताया क्षेत्र में पूरी तरह अमन और शांति है कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की जा रही है फिर भी संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की निगरानी लगातार जारी है।