अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में नेशनल प्रोजेक्ट इम्प्लीमेन्टेशन यूनिट (एनपीआईयू) एवं टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट (टीक्यूप) की सहायता से कैरियर लाॅसर एजुकेट, नई दिल्ली द्वारा संस्थान के छात्रों को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र द्वारा किया गया। इस ट्रेनिंगमें तीन माह का कोर्स होगा जिसमें बी0टेक तृतीय एवं चतृर्थ वर्ष के विद्यार्थियों में मैथ, रीजनिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं इंटरव्यू स्किल विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक प्रोफेसर रमापति मिश्र ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को स्किल और पर्सनालिटी विकसित करने पर जोर दिया। स्किल डेवलपमेंट के समन्वयक इं0 अवधेश दीक्षित ने ट्रेनिंग के संबंध में रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि छात्रों को अध्ययन सामग्री निशुल्क वितरण की गई है। इस अवसर पर संस्थान के डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, इं0 पारितोष त्रिपाठी इं0 राजेश सिंह, इं0 चन्दन अरोड़ा, इं0 विनीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags (एनपीआईयू ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya आई0ई0टी0 संस्थान टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट शुभारम्भ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …