अयोध्या। सियाराम चैरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में पांच दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अन्तर्गत दूसरे दिन रविवार को ट्रस्ट के स्वयंसेवियों के साथ सहादतगंज बाजार, अब्बूसराय, जिंगल बेल स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के साथ ही अनेकों स्थान पर प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने के लिए कूड़ादान रखा गया। संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के बीस स्थानों पर 51 कूड़ादान रखकर ट्रस्ट ने स्वच्छ भारत अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और आने वाले समय में प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान विस्तृत और वृहद् स्वरूप में सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट सामने लायेगी।
कार्यक्रम आयोजक ट्रस्टी अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि सहादतगंज स्थित आवासीय परिसर में ज्योति क्लीनिक के संचालक डा0 बी0आर0 वर्मा एवं अयोध्या-अम्बेडकरनगर सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ‘टिल्लू’ ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों में ट्रस्टी महामंत्री सुधा सिंह, युवा समाजसेवी बृजेन्द्र प्रताप सिंह ’राजन’, हनुमान सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगवाये कूड़ादान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …