-एसओजी व कुमारगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
मिल्कीपुर। एसओजी एवं थाना कुमारगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने रायबरेली -अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पिठला के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान टीम ने 6 किलो अबैध गांजा के साथ त्रिलोचन गिरि पुत्र कैलाश गिरि निवासी गोसाईं जगंल रामनगर जिला अमेठी को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना कुमारगंज प्रभारी निरीक्षक शिव बालक, उप निरीक्षक शंकरलाल, उप निरीक्षक संतोष कुमार मौर्य, कांस्टेबल अजय कुमार, मनदीप चौधरी, अनुज एवं एसओजी प्रभारी अरशद ,उप निरीक्षक सर्विलांस अमरेश त्रिपाठी, एसओजी कांस्टेबल मुकेश,विनय, शिवम् ,चोकर , आनन्द की संयुक्त पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नगर पंचायत के पिठला चौराहे के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी बीच स्विफ्ट डिजायर यूपी 36 सी 7551 मौके पर पहुंच गई।
जिसको पुलिस टीम ने रोक कर तलाशी लिया तो पुलिस को गाड़ी से अवैध गांजा बरामद हुआ पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर गाड़ी समेत थाने ले गई जहां पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की। प्रभारी निरीक्षक शिव बालक ने बताया कि तिलोचन गिरि पुत्र कैलाश गिरि निवासी गोसाईं जगंल रामनगर थाना अमेठी को चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 6 किलो अवैध गांजा बरामद होने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।