घुमंतू गिरोह की 4 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-चार लैपटॉप, 46 मोबाइल, जेवरात, कपड़े 68000 नगद व इजापाम पाउडर बरामद

अयोध्या। जिले की स्वाट टीम और रुदौली कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रुप से अंतर राज्य घुमंतू गिरोह की 4 महिलाओं समेत 6 को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी से जिले की रुधौली और कैंट की एक-एक तथा पड़ोसी जनपद गोंडा के नगर कोतवाली की एक चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पकड़े गए गिरोह के पास से पुलिस ने चार लैपटॉप 46 मोबाइल जेवरात कपड़े 68000 नगद बरामद किया है।

मंगलवार को क्षेत्राधिकारी रुदौली संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को ट्रेन, बस और मैरिज लान में हाथ साफ करने वाले तथा वाहनों को निशाना बना उसमें रखा कीमती सामान पार करने वाले एक गिरोह की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद व कोतवाल शशिकांत यादव की टीम ने भेलसर ओवर ब्रिज के पास से 4 महिलाओं समेत 6 को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता सरवानन पुत्र भास्करन निवासी मकान नं0 81 गली नं 7 नवलपट्टू रोड थाना थिरुवरुम्बर जनपद स्ट्रीची (तमिलनाडु),कुमार पुत्र रामय्या नायडू, मारियांमा पत्नी मारिमातू नायडू,नंदिनी पत्नी काली पुत्री राजू उर्फ तराना नायडू, आलमेल पत्नी तराना उर्फ राजू, उलगम्मा पत्नी स्व0 परमशिवा निवासीगण ग्राम वाकीपाड़ा पोस्ट कंरंजी खुर्द तालुक थाना नवापुर जनपद नंदुरवार ( महाराष्ट्र) बताया है।

गिरोह जिले के रुदौली कोतवाली और कैंट थाना क्षेत्र तथा गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में वारदात की बात कबूली है। इनके पास से पुलिस ने चार लैपटाप,.46 मोबाइल, 68000 रुपया नगद, जेवरात में सोने का एक मंगलसूत्र, एक मटरमाला, एक लाकेट, चार दाना, दो नाक की कील, तीन जोडी कान के टब्स, दो अंगूठी व चांदी के सात जोडी पायल, तीन गले की जंजीर, एक राखी, एक मटरमाला, तीन अंगूठी, पन्द्रह बिछिया, कपड़े में सात साडी, दो लेडीज सूट, दो शर्ट, पीस, छः बनियान , पांच अण्डरबीयर, दो पैन्ट तथा 50 — 50 ग्राम कुल 100 ग्राम डाइजापाम पाउडर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ पुलिस ने बरामदगी और एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है कथा सभी का चालान किया है। इनके द्वारा कार्य अन्य वारदातों की सूचना एकत्र की जा रही है।

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी

पहले करते थे रेकी

-गिरोह पहले श रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड , ट्रेन / बस तथा मन्दिर-मेलों और बारात घरो में रैकी कर ब्यक्तियो और दुकानो को चिन्हित कर लेते हैं। रात्रि के समय दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करते है तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में व्यक्तियों के साथ मेल -जोल बढ़ाकर उनके खाने पीने के सामान मे नशीला पदार्थ मिलाकर खिला बेहोश होने पर उनका सामान चोरी कर लेते है । मोबाइल रुपया जेवर कपडे व कीमती चीजों को निकाल कर शेष सामान नदी, नाले या सुनसान जगह फेंक देते हैं ।

रोड के किनारे, पार्किगं व अन्य जगहो पर खड़ी गाङियो का शीशा या गेट खुला होने पर कार से सामान चुराकर गिरोह के पुरुष और महिलायें को दे देते हैं ताकि कोई शक न करे। पूछ- ताछ मैं खुद को अयोध्या दर्शन को आई श्रद्धालु बताती थी।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya