सरयू का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में संकट की स्थिति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

हजारों एकड़ फसलें हो गईं जलमग्न

अयोध्या।. सरयू का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में संकट की स्थिति है. वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है. जनपद के कई गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. हजारों एकड़ फसलें जलमग्न हो गईं हैं. रामनगरी के सभी निचले इलाकों में लगातार बारिश के चलते जल जमाव की स्थिति है. रुदौली विकासखंड स्थित सड़री, पसैया, नैपुरा, मुतौली, जैथरी, उधरौरा और रसूलपुर जैसे कई गांव है जहां हर वर्ष की तरह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां हजारों एक फसलें जलभराव से नष्ट हो रही हैं. यह पहली बार नहीं हुआ है यहां हर बार ऐसी मुसीबत का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इनकी कोई मदद नहीं की जाती है. ग्रामीणों का आरोप है शासन प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा नाम मात्र की सहायता दी भी जाती है. बरसात के समय में सबसे ज्यादा नुकसान इन गांवो में होता है. ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव से फसलें नष्ट होने के बाद उन्हें इसका मुआवजा भी नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि लाभ दिलाने के बहाने वोट लेते हैं लेकिन समस्या खड़ी होने पर उनकी सुनने ना तो कोई जनप्रतिनिधि आता है और न ही अधिकारी. प्रभावित क्षेत्र में मौजूदा हालात की बात करें तो महंगू का पुरवा गांव जाने की पानी में डूब गई है. चारों ओर बैरिकेडिंग करके आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. आपको बता दें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह का अयोध्या दौरा हुआ था. उन्होंने इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी तब आनन-फानन में मार्ग पर पुल बनाने का कार्य शुरू हुआ लेकिन तब तक बारिश आ गई. सड़क जलमग्न हो गई. ग्रामीणों का निकलना सब दुर्लभ हो गया है. छोटे नौनिहाल व बुजुर्ग काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से यह सड़क बनाई जा रही है. ग्रामीणों की समस्या को लेकर विभाग से बात की जा चुकी है. पीडब्ल्यूडी विभाग के एई बीके सिंह ने कहा है कि अधिशासी अभियंता इसकी जानकारी दे पाएंगे. स्पष्ट है कि ग्रामीणों की समस्या को कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है. सारे अधिकारी मामले में पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. वही जलजमाव उसी के चलते ग्रामीणों का मुख्य सड़कों से कनेक्शन टूट गया है.

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya