मांगा भव्य राम मंदिर व अमन-चैन
अयोध्या। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बहनों ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की आरती किया और रोली चंदन चावल अक्षत का टीका लगाया तथा रक्षा सूत्र बांधकर अल्लाह एवं ईश्वर से दुआ की हे ईश्वर महाराज को उत्तम स्वास्थ्य लंबा जीवन प्रदान करें और कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तथा इंद्रेश कुमार को भगवान सबको स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र प्रदान करें और देश , विश्व कोरोना से मुक्त हो विश्व में अमन चैन शांति कायम रहे और प्रभु श्री राम की जो राखी थी उसको समर्पित किया और कहा यह प्रभु के दरबार तक आप के माध्यम से पहुंच जाएगी। राखी बांधने वालों में शबाना शेख, शाहीन बेगम, सीमा खान, नजवानों, रिहाना बानो आदि शामिल थीं। अवध प्रांत प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि “इंद्रेश कुमार“ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों अंतर्राष्ट्रीयरक्षाबंधन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता अखंडता विश्व बंधुत्व एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर किया जा रहा है। महंत नृत्य गोपाल दास ने सभी बहनों को आशीर्वाद दिया और नए नाम सिया सिया दुलारी आदि से विभूषित किया। इस मौके पर हाजी सईद अहमद डॉ. उत्तम सिंह, मंजूर अहमद, सैयद गुलाम अशरफ, लोग उपस्थित रहे।