अयोध्या। हिन्दुत्व के पुरोधा, राम मन्दिर आन्दोलन के अगुवा अशोक सिंघल की तीसरी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओं व हिन्दू संगठनों ने कचहरी परिसर स्थिति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में भाव भीनी श्रद्वांजली देकर नमन किया गया श्रद्वांजली सभा की अध्यक्षता भा0ज0पा0 के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता राम कृष्ण तिवारी तथा संचालन भा0ज0पा0 के नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने कहा की सिंघल सहित अन्य कार सेवकों के स्वपनों को पूरा करने का समय अब आ चुका है, भा0ज0पा0 या तो संसद में विधेयक लाये अन्यथा राम भक्तों ने जैसे बाबरी का विध्वंश किया था वैसे ही अब राम मन्दिर का निर्माण करेंगें। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से अब राम भक्तों का भरोसा ढगमगा चुका है। भा0ज0पा0 सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश जायसवाल ने कहा कि राम मन्दिर आन्दोलन के शलाका पुरूष सिंघल जी को सच्ची श्राद्वांजलि तो तब होगी जब प्रभु श्री राम मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ होगा। भा0ज0पा0 के नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि हिन्दू हृदय सम्राट अशोक सिंघल जी का जो सपना था वह अब पूरा होगा ऐसे महापुरूष को सत सत नमन श्राद्वांजलि सभा में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री सूर्य नारायण सिंह, पूर्व मंत्री आलोक खरे, अधिवक्ता नवीन मिश्र, अधिवक्ता आध्या शंकर सिंह, अधिवक्ता श्रीधर मिश्र, पार्षद अन्नू जायसवाल, अधिवक्ता विरेन्द्र कुमार शर्मा, अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिवक्ता वीरभानु प्रताप सिंह, देशदीपक जौहरी, शैलेन्द्र सिंह रिंकू, प्रमोद मौर्या, अजय ओझा, अधिवक्ता अजय रस्तोगी, आशु सिंह, बब्बू सिंह, पत्रकार अधिवक्ता राकेश वैध,
तीसरी पुण्यतिथि पर सिंघल को किया नमन
5