जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति हैं अनिल सिंह व विनोद सिंह
रूदौली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बचाव व राहत कार्य के लिए जिले के प्रख्यात उद्योगपति अनिल सिंह व समाजसेवी विनोद कुमार सिंह प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान के लिए आगे आये है। सिंह ब्रदर्स ने अपनी कम्पनी के माध्यम से एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में भेट किये है।
बताते चले कि समाजसेवी विनोद सिंह जिले में सामाजिक कार्यो के लिए जाने जाते है।देश की चर्चित कम्पनी अप्पको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी उद्योगपति अनिल सिंह के छोटे भाई व कम्पनी में जेएमडी के पद पर तैनात श्री सिंह अभी दो वर्ष पूर्व रूदौली क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजो का लखनऊ के सहारा जैसे हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज करवाया था।श्री सिंह असहायों व जरूरतमन्दों की सेवा करने में कभी भी पीछे नही रहते है।आज पूरा विश्व कोविड 19 कोराना जैसी महामारी से परेशान है जिससे भारत भी अछूता नही है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सहयोग की अपील का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है।तमाम उद्योगपति व समाजसेवी इस महामारी से निपटने के लिए आगे आये है।ऐसे में समाज सेवी विनोद कुमार सिंह ने भी कम्पनी अप्पको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से आरटीजीएस के तहत एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है।दूरभाष पर उंन्होने बताया कि भविष्य में जररूत के हिसाब से हर पल मदद के लिय अपनी तरफ से तैयार हूं।श्री सिंह के इस नेक कार्य की क्षेत्रवासियों ने सरहाना की है।अन्य लोगो से भी अपील की है कि वे भी आगे आये देश के योगदान के लिये अपना निरन्तर सहयोग दे।