सिंधी समाज की युवा टीम असहायों को वितरित कर रही भोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। रामनगर कॉलोनी के शिवालय परिवार व सिंधी समाज की युवा टीम के लोग दिन रात भोजन व अन्य सामग्री तैयार करवा कर जरूरतमंदों में वितरित कर रहे हैं लॉक डाउन के 11 वे दिन खानपुर मसौधा, नंदीग्राम भरतकुंड व शहर के कुष्ठ आश्रम, कश्मीरी मोहल्ला, दिल्ली दरवाजा, अयोध्या के रामघाट, नया घाट, चौधरी चरण सिंह घाट आदि स्थानों पर जाकर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में जरूरतमंद परिवारों में भोजन व पानी के पैकेट वितरित किए प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि शिवालय परिवार के शिवराय व गणेश राय की देखरेख में जरूरतमंदों के लिए दिन रात भोजन सामग्री बन रही है जिसमें सिंधी समाज की महिलाओं का भी विशेष योगदान है प्रतिदिन सात -आठ चार पहिया वाहनों से लगभग ढाई- तीन हजार भोजन के पैकेट बनवा कर सिंधी समाज के राजकुमार मोटवानी, कन्हैया लाल सागर, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, इंद्र कुमार साधवानी, राजेश माखीजा, उमेश संगतानी, पुरुषोत्तम दासवानी, कैलाश साधवानी, राजेश जसवानी, अजय रतनानी ,किशोर वलेशाह, राजू माखीजा, सोनू लखमानी, तारकेश्वर माखीजा, रितेश मोटवानी, अमित खत्री, प्रकाश रूपानी, संतोष मोटवानी, डैनी खत्री, सौरभ माखीजा, देवांश माखीजा, कृष्णा माखीजा आदि अलग अलग टीम बनाकर अलग-अलग वाहनों से वितरित कर रहे हैं और कोरोनावायरस के बचाव लिए जागरूक भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े  विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya