अयोध्या। रामनगर कॉलोनी के शिवालय परिवार व सिंधी समाज की युवा टीम के लोग दिन रात भोजन व अन्य सामग्री तैयार करवा कर जरूरतमंदों में वितरित कर रहे हैं लॉक डाउन के 11 वे दिन खानपुर मसौधा, नंदीग्राम भरतकुंड व शहर के कुष्ठ आश्रम, कश्मीरी मोहल्ला, दिल्ली दरवाजा, अयोध्या के रामघाट, नया घाट, चौधरी चरण सिंह घाट आदि स्थानों पर जाकर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में जरूरतमंद परिवारों में भोजन व पानी के पैकेट वितरित किए प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि शिवालय परिवार के शिवराय व गणेश राय की देखरेख में जरूरतमंदों के लिए दिन रात भोजन सामग्री बन रही है जिसमें सिंधी समाज की महिलाओं का भी विशेष योगदान है प्रतिदिन सात -आठ चार पहिया वाहनों से लगभग ढाई- तीन हजार भोजन के पैकेट बनवा कर सिंधी समाज के राजकुमार मोटवानी, कन्हैया लाल सागर, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, इंद्र कुमार साधवानी, राजेश माखीजा, उमेश संगतानी, पुरुषोत्तम दासवानी, कैलाश साधवानी, राजेश जसवानी, अजय रतनानी ,किशोर वलेशाह, राजू माखीजा, सोनू लखमानी, तारकेश्वर माखीजा, रितेश मोटवानी, अमित खत्री, प्रकाश रूपानी, संतोष मोटवानी, डैनी खत्री, सौरभ माखीजा, देवांश माखीजा, कृष्णा माखीजा आदि अलग अलग टीम बनाकर अलग-अलग वाहनों से वितरित कर रहे हैं और कोरोनावायरस के बचाव लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad रामनगर कॉलोनी शिवालय परिवार समाज की युवा टीम सिंधी समाज की युवा टीम असहायों को वितरित कर रही भोजन
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …