अयोध्या। देश के महापुरुषों व क्रांतिकारियों को याद करके कोरोना के खिलाफ सिंधी समाज के शिवालय परिवार ने महापुरुषों व क्रांतिकारियों को मास्क पहनाकर व सैनिटाइज कर जनसेवा की उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि देशव्यापी लॉक डाउन के पालन से ही कोरोनावायरस भागेगा और भारत जीतेगा उन्होंने कहा कि शहर में महापुरुषों व क्रांतिकारियों की लगी प्रतिमाओं में जिसमें सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पुष्पराज चैराहा पर सिंधुपति राजा दाहर सेन, शहीद अशफाक उल्ला खान, वीर सावरकर, नाका चुंगी पर महाराजा अग्रसेन व तहसील तिराहे पर अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा को मास्क पहनाया उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले लोगों को प्रतिमाएं संदेश देंगी कि मुंह पर मास्क लगाना जरूरी है समाजसेवी सुरेश भारतीय व शिवालय परिवार के गणेश राय ने कहा कि प्रतिमाओं व क्रांतिकारियों को मास्क लगाने का उद्देश्य यही है कि लोगों को प्रतिमाएं संदेश दे रही हैं अपने घरों से निकलने पर मुंह पर मास्क लगाइए और सुरक्षित रहिए इस मुहिम में उमेश संगतानी, बंटी माखीजा, जतिन राजपाल, अजय वरयानी, अमित खत्री शामिल है
सिन्धी समाज ने महापुरूषों की प्रतिमाओं को पहनाया मास्क
16