अयोध्या। कोरोना संकट से निपटने के लिए मिल्कीपुर के विधायक गोरखनाथ बाबा ने कोरोनावायरस की वैक्सीन के परीक्षण के लिए अपने शरीर को दान करने पर उनके जज्बे को सलाम करते हुए रामनगर कॉलोनी के शिवालय परिवार ने उनका स्वागत शाल ओढ़ाकर किया इस मौके पर विधायक गोरखनाथ ने कहा कि यदि ऐसे किसी प्रयोग के लिए मानव शरीर की आवश्यकता है तो चिकित्सक उनके शरीर का इस्तेमाल कर सकते हैं विधायक के इस संबोधन पर मौजूद लोगों ने उनके जज्बे की सराहना करते हुए तालियां बजाई शिवालय परिवार के द्वारा लॉक डाउन में दिन-रात बन रहे भोजन व अन्य सामग्री को जरूरतमंद परिवारों में वितरण के लिए विधायक गोरखनाथ ने केसरिया ध्वज दिखाकर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए चार पहिया वाहनों को रवाना किया उन्होंने शिवालय परिवार के शिवराय व गणेश राय और सिंधी युवा समाज की टीम की सराहना की इस मौके पर उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन करें अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे इस मौके पर मौजूद रामनगर चौकी इंचार्ज अमर चौरसिया की प्रशंसा करते हुए विधायक ने उनको शाल पहनाकर उनकी तारीफ की और सम्मानित किया प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर राजकुमार मोटवानी, मनोज वाधवानी, राजा हेमनानी, घनश्याम माखीजा, कन्हैया लाल सागर, द्वारकादास वाधवा, ओमप्रकाश केवलरामानी, उमेश संगतानी, अर्जुन दास माखीजा ,ठाकुर दास, जयरामदास केवलरामानी , सुरेश भारतीय,बंटी माखीजा, प्रेम रोचलानी, तारकेश्वर माखीजा, अमित खत्री मौजूद थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad मिल्कीपुर विधायक का सिन्धी समाज ने किया स्वागत
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …