अयोध्या। सिंधी समाज व भक्तप्रह्लाद सेवा समिति नें पूर्व विधायक अभय सिंह का सम्मान उनके राजेपुर स्थित आवास जाकर सिंधी समाज के ज़िलाध्यक्ष ओम् प्रकाश ओमी व भक्त प्रह्लाद सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी ने अपनी पूरी कमेटी व समाज के अन्य लोगों के साथ अंगवस्त्र व प्रभुश्रीराम दरबार का चित्र प्रदान कर किया। सिंधी समाज के ज़िलाध्यक्ष ओम् प्रकाश ओमी नें कहा समाज का हर वर्ग पूर्व विधायक अभय सिंह का साथ समय आने पर करे के लिये हमेशा तत्पर रहेगा।
सिंधी समाज ने पूर्व विधायक को किया सम्मानित
9