अयोध्या। पाकिस्तान के सिन्ध प्रदेश में गत 15 सितम्बर को सिन्ध प्रदेश के जिला घोटकी में हुए हिन्दू अल्पसंख्यकों के मन्दिरों, प्रतिष्ठानों, घरों पर हमला और धार्मिक ग्रन्थों को जलाये जाने व 16 सितम्बर को मेडिकल कालेज की छात्रा डा0 नम्रता चन्दानी की हत्या किये जाने व हत्या को आत्महत्या करार देने से आक्रोशित सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर, तख्तियाँ, तिरंगा व मृतक छात्रा डा0 नम्रता चन्दानी का फोटो लेकर बारिस के मौसम में रामनगर कालोनी के संत नवलराम दरबार से निकलकर नाका, मकबरा होते हुए शान्तिपूर्ण ढंग से फतेहगंज चौराहा पहुँचा। जहाँ पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला व पाकिस्तान का झण्डा जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। फतेहगंज पहुॅंचने पर पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगे और चौराहे पर सभा हुई। सभा को सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया वरियल दास नानवानी, उ0प्र0 सिन्धी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी, सिन्धी महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी, सिन्धु सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश राजपाल व पूर्व महासचिव विश्व प्रकाश रूपन आदि ने सम्बोधित किया। सभा का संचालन गिरधारी चावला ने किया। सभा के बाद चार सूत्रीय ज्ञापन देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी सदर अर्पित गुप्ता के माध्यम से सौंपा गया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे सेन्ट्रल सिन्धी पंचायत के मुखिया वरियल दास नानवानी ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। नाबालिग बच्चियों का धर्म परिवर्तन कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मंध्यान व भक्त प्रह्लाद सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दू के मामले में सुनवाई न होना एवं भेदभाव किये जाने को लेकर वहाँ रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दू अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उ0प्र0 सिन्धी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के संरक्षण में हिन्दू अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है। पाकिस्तान की सरकार कट्टरपंथियों का समर्थन कर रही है जिससे सिन्ध प्रदेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। सिन्धु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी व सिन्धु महिला सभा की अध्यक्ष किरन पंजवानी ने कहा कि सिन्ध प्रदेश में अल्पसंख्यक हिन्दू महिलाओं व बच्चियों पर जुर्म हो रहा है और जबरन धर्म परिवर्तन कर उनका शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे समाज में भारी आक्रोश है। सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव अशोक मदान सुखी ने कहा कि प्रदर्शन का कार्यक्रम पहले से तय था कि रामनगर से लेकर रिकाबगंज तक शान्तिपूर्वक ढंग से जुलूस निकलेगा लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं प्रदान की और फतेहगंज में ही रोक दिया गया जिसकी सिन्धी समाज निन्दा करता है। प्रदर्शन में मेवल दास केशवानी, भीमन दास माखेजा, धर्मपाल रावलानी, संजय मदान, कोमल पुर्सवानी, आरजू पुर्सवानी, पूनम आडवाणी, हरीश सावलानी, राकेश तलरेजा, सुरेश पंजवानी, राजकुमार रामानी, कन्हैयालाल सागर, टीकम दास माखेजा, जय प्रकाश क्षेत्रपाल, अर्जुन वासवानी, सुचिता राहेजा, माला खत्री, सरिता मोटवानी, सीमा रामानी, भारती खत्री, चन्दा माखेजा, मीना केवलरामानी, अंजनी साधवानी, अंजू केवलरामानी, कविता अंदानी, मीरा देवी, अंजली माखेजा, संजय मलकानी, दिलीप बजाज, कपिल हासानी, बलदेव आडवाणी, ओम मोटवानी, सौरभ लखमानी, कैलाश साधवानी, राजन संगतानी आदि मौजूद थे। राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पाकिस्तान के सिन्ध प्रदेश सिन्धी पंचायत ने किया प्रदर्शन
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …