अयोध्या। 7 अगस्त दो दिवसीय प्रभू झूलेलाल महोत्सव की तैयारी बैठक संस्था अध्यक्ष मोहन मधयान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक की जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता पुरूषोत्तम दासवानी ने बताया। 20 अगस्त रात्रि 09.00 बजे प्रभू झूूलेलाल मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कोटा राजस्थान के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में हर वर्ष की भांति प्रशासन के साथ एक 20 सदस्यीय आंतरितक सुरक्षा दस्ता बनाया जाता हैै। जिसके प्रभारी दीपक आहूजा को बनाया गया है। इसी सम्बन्ध में एसएसपी आशीष तिवारी को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा 20 व 21 अगस्त के कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी तथा दोनों दिनों के लिए यातायात व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबन्द रखने की अपील की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि को लेकर भी चर्चा हुई। राजस्थान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा को 20 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होगें। बैठक में मुख्य रूप से ओम प्रकाश अन्दानी, राकेश तलरेजा, गिरधारी चावला, जय प्रकाश क्षेत्रपाल, परसराम तोलानी, विजय लखमानी, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, सुखदेव रावलानी, शंकर राजपाल, गोविन्द चावला, ओम मोटवानी, संतोष राय चन्दानी, सौरभ लखमानी, कैलाश साधवानी, संदीप मध्यान, मनीष मध्यान, विनोद हिन्गोरानी, विकास आहूजा, सौरभ रहेजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का समापन राष्ट्रगान गाकर सम्पन्न हुआ।
Tags ayodhya Faizabad एसएसपी झूलेलाल महोत्सव तैयारी बैठक
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …