दीपावली एकता व सौहार्द का प्रतीक : वरियल दास
अयोध्या। दीपावली भाईचारा व एकता और आपसी सौहार्द का पर्व है। दीपावली दीपों का त्यौहार है, लाखों-करोड़ों दिये इस पर्व पर जलते हैं और दीपों की रोशनी से पूरा जहाँ जगमगाता है। यह उद्गार सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष वरियल दास नानवानी ने व्यक्त किये। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर रामनगर कालोनी के प्रभु झूलेलाल मंच पर आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा भारतीय सिन्धु सभा द्वारा आयोजित स्नेह मिलन एवं प्रतिभा खोज सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता संतोष रायचन्दानी व संचालन सुमित माखेजा और कपिल हासानी ने की। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभु झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप का प्रज्वलन सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष वरियल दास नानवानी, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, गिरधारी चावला, मोहन मंध्यान, आसूदा राम बत्रा, भीमनदास माखेजा, राजकुमार मोटवानी, विश्व प्रकाश रूपन ने किया। संचालन कर रहे सुमित माखेजा ने बताया कि कार्यक्रम में 21 ग्रुपों ने सिंधी, धार्मिक व देशभक्ति पर शानदान कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें समाज के लगभग 156 प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया जो कि आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर प्रथम पुरस्कार केसरी शीर्षक नामक कार्यक्रम जिसमें सिक्खों के बलिदान की गाथा जिसके निर्देशक हिमांशु लखमानी, द्वितीय पुरस्कार आत्म विश्वास की ताकत जिसकी निर्देशिका वन्दना जीवानी व तृतीय पुरस्कार अमर शहीद सन्त कँवरराम पर आधारित नृत्य नाटक जिसकी निर्देशिका रितिका कोटवानी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कलाकार का अवार्ड मनस्वी क्षेत्रपाल को दिया गया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कामया मंध्यान और नृत्य में संस्कार खत्री को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आयोजित वेशभूषा प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार वसुधा शर्मा, द्वितीय प्रियांशी चैनानी व तृतीय संस्कार खत्री को पुरस्कृत किया गया। माखेजा ने बताया कि कार्यक्रम में रक्तदाताओं व सिन्धी भाषा पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। माखेजा ने बताया कि निर्णायक मण्डल में नीलम माखेजा, शालिनी राजपाल, कैलाश लखमानी, जय प्रकाश क्षेत्रपाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष रायचंदानी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भारतीय सिन्धु सभा समय-समय पर आयोजित करती रहती है जिससे समाज की प्रतिभायें निरन्तर आगे बढ़ रही हैं। कार्यक्रम में विकास आहूजा, सागर माखेजा, सपना राजपाल, विशाल लखमानी, अमृत राजपाल, हितेश लखमानी, दीप हासानी, वेद प्रकाश राजपाल, कैलाश साधवानी आदि मौजूद रहे।