गुरुद्वारा दुख निवारण से लंगर वाहन को सीओ सिटी अरविंद चौरसिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अयोध्या। कोरोनावायरस की महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाकडाउन को लेकर मैं फंसे बिहारी मजदूर गरीबों व भूखे लोगों के लिए अभियान चलाकर जिसमें गुरु नानक एजुकेशनल सोसाइटी, मैसोनिक लौज़ के आशीष अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,अतुल सिंह द्वारा लंगर वाहन चलाया गया वैसे तो या वाहन गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा कई वर्षों से चलाया जा रहा है पर कोरोना वायरस को देखते हुए अयोध्या में हुए लॉक डाउन को देखते हुए जरूरतमंदों व भूखे लोगों के लिए शुक्रवार को खिड़की अली बेग स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण से लंगर वाहन को सीओ सिटी अरविंद चौरसिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है हमें हर जरूरतमंद व्यक्ति के मदद के लिए आगे आना चाहिए कोरोना वायरस को लेकर लव डाउन किया गया है कृपया घर से ना निकले जो भी मदद करना चाहते हैं प्रशासन के माध्यम से मदद करें जिससे इस बड़ी जंग की घड़ी में हर जरूरतमंद लोगों को भोजन मिल सके गुरु नानक एजुकेशन सोसाइटी के सीईओ ने कहा कि हर व्यक्ति की जरूरत केवल दो जून की रोटी है कृपया हर जरूरतमंद लोगों की मदद करें सभी लोग या बीड़ा उठा ले कि कोई भी भूखा ना रहे और कोरोनावायरस को देखते हुए कृपया घर से ना निकले या एक बड़ी महामारी है जिससे हम सभी को बचना है और इस महामारी की चैन को तोड़ना है जिससे हम सभी स्वस्थ रहें और हमारा परिवार स्वस्थ रहें साथ ही जिस तरह अयोध्या जनपद में अभी तक कोई मरीज संक्रमित नहीं पाया गया है इसी तरीके से सामान्य रहे यह दुख की घड़ी है हमें कोरोना से जंग लड़ कर उसे हराना है और यह जंग हम सभी मिलकर ही लड़ सकते हैं और घर में साफ सफाई रखें बाहर से जब भी हैं सबसे पहले हाथ में घरों को सेनीटाइज करते रहें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घरों से ना निकले बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले जिससे पुलिस विभाग को भी सहूलियत मिल सके सी ओसिटी अरविंद चौरसिया ने गुरु नानक एजुकेशन सोसाइटी के इस पहल की सराहना किया और कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपना दायित्व समझना चाहिए इस दौरान कार्यक्रम में अमित केडिया इंद्रनील बनर्जी रोमी कपूर डॉ सुजॉय घोष गिरधारी चावला मनीष बंसल मनीष अग्रवाल संजीव गोयल राजकुमार खत्री सज्जन कुमार अग्रवाल डॉक्टर फिरोज अख्तर के सहयोग से 40 दिन तक अनवरत 500 व्यक्तियों को भोजन वितरित किया जाएगा।