-कैरम में रुद्राणी जयसवाल व धर्मवीर वर्मा रहे प्रथम
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग में अन्तर्विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुक्रवार को कैरम, शतरंज व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन, स्टूडेन्ट एमिनिटी सेन्टर में किया गया। कुलपति बिग्रेड व कुलसचिव बिग्रेड म्यूजिकल चेयर पुरुष प्रतियोगिता में कुलपति बिग्रेड से डॉ दीपक कुमार वर्मा प्रथम स्थान तथा कुलसचिव बिग्रेड के अमित वर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में महिला वर्ग में कुलपति बिग्रेड से डॉ प्रियंका सिंह प्रथम स्थान तथा कुलसचिव बिग्रेड से श्रीमती मधुबाला द्वितीय स्थान पर रही अंतर विभागीय कैरम (महिला) प्रतियोगिता मैं रुद्राणी बीए की छात्रा ने प्रथम स्थान तथा बीएससी की छात्रा श्वेता द्विवेदी द्वितीय स्थान प्राप्त की इसी क्रम में पुरुष वर्ग के धर्मवीर वर्मा, एम ए प्रथम स्थान तथा नवनीत कुमार तिवारी, एमबीए के द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंतर विभागीय शतरंज (महिला) प्रतियोगिता मैं सीजल वसीम, एम. पी.एड. की छात्रा ने प्रथम स्थान तथा काजल पांडेय एम. ए. द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में पुरुष वर्ग के सौरभ एम.एस.सी. प्रथम स्थान तथा हिमांशु कसौधन बीटेक के द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतर विभागीय शतरंज वा कैरम प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रोफेसर तोहिना वर्मा तथा कुलपति व कुलसचिव बिग्रेड की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रो राजीव गौड़ जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त प्रतियोगिता का शुभारंभ किया निर्णायक में के रूप में राघवेंद्र तिवारी, कुमार मंगलम सिंह, वरुण सिंह, आदर्श सिंह, समीर पटेल रहे।
क्रीडा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 3 दिसम्बर को छात्र छात्रा वर्ग में बैडमिंटन और कुलपति कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर पर डॉ दिनेश सिंह, डॉ स्नेहा पटेल,अमितेश पंडित, अनुराग सोनी, डॉ मोहन तिवारी, डॉ राजेश सिंह, आलोक मिश्रा, संतोष मौर्य,देवव्रत सिंह, आशुतोष सिंह राणा, मनीष यादव, आयुषी याशिनी दीक्षित , मुकुल द्विवेदी, गौरव सिंह, आनंद मौर्या , महेंद्र शुक्ल, कन्हैया सहित और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।