अयोध्या।लोक जागरण मंच के तत्वावधान में आज यहां नाका स्थित खाटू श्याम मंदिर के गेट पर नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के समर्थन में हस्ताक्षर शिविर लगाया गया। आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर हस्ताक्षर किए। अभियान संयोजक नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. परसराम मिश्र ने बताया कि आगामी 10 तारीख़ तक इसी प्रकार हर रोज़ महानगर के विभिन्न चौराहों पर शिविर लगाकर हस्ताक्षर कराए जाएंगे और समाज में फैले भ्रम को दूर करने के लिए जन जागरण किया जाएगा। हस्ताक्षर करने वालों और आम जनता हर एक को पर्चे भी बांटे गये।इसमें भ्रम और तथ्य को स्पष्ट करते हुए जानने योग्य आवश्यक बातें दी गयीं हैं। हस्ताक्षर अभियान का आरम्भ महांत रामदास ने किया। इस दौरान कवि अशोक टाटम्बरी, सिंधी साहित्यकार ज्ञाप्रटे सरल,सामाजिक कार्यकर्ता ओम मोटवानी,सौरभ लखमानी, विपिनकुमार,आचार्य भवानी भीख पांडेय, बीलेंदुभूषण मिश्र सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किये।
32