अयोध्या। उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में फतेहगंज चौराहे पर अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य उग्रसेन मिश्रा व महामंत्री पंकज जायसवाल द्वारा शिविर लगाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाया गए। शिविर को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने शुभारंभ किया तथा कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार के संवेदनहीनता के विरुद्ध उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने तक संघर्ष करते रहेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों उग्रसेन मिश्रा ने बताया जनपद में विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में फॉर्म पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जिसके बाद राष्ट्रपति को भेजने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री वेद सिंह कमल बद्री प्रसाद कसौधन अकील अंसारी हर्ष जयसवाल अहमद कुरेशी हरी अग्रहरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
5