खाकी वाले गुरुजी के नाम से मशहूर हुए एसआई रणजीत यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-ड्यूटी से समय निकालकर भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को दे रहे शिक्षा

अयोध्या। जनपद के परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव अपनी ड्यूटी से समय निकालकर गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए बच्चों को रोजाना पढ़ाते हैं जेब खर्च से कॉपी,किताब, कलम,पेंसिल,रबड, कटर इत्यादि अध्ययन सामग्री प्रदान करते हैं।

’खाकी वाले गुरुजी’ के नाम से प्रसिद्ध रणजीत यादव ने अनूठे स्कूल की शुरुआत नवम्बर 2021 में कोतवाली अयोध्या के नयाघाट पर नियुक्ति के दौरान तब किया जब उन्होंने देखा कि कुछ बच्चे घाटों और मंदिरों के आस-पास भिक्षावृति कर रहे हैं। वर्तमान में अपना स्कूल में कुल 65 बच्चे भिक्षावृति त्याग कर निःशुल्क शिक्षा ले रहे हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से दर्शनशात्र विषय में स्नातकोत्तर रणजीत यादव रक्तदान, पौधरोपण, शिक्षा,सुरक्षा और यातायात जागरूकता,गरीब असहायों की मदद करना जैसे सामाजिक सरोकार करते रहते हैं।

प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में बेजुबानों के लिए ’थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी’ मुहिम भी इनके द्वारा चलाई जाती है इनके द्वारा लिखित सामाजिक संदेश पर आधारित कई कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी लखनऊ व आकाशवाणी फैज़ाबाद से हो चुका है। आज़मगढ़ के मूल निवासी रणजीत यादव को ’सुरक्षा के साथ सेवा’ भावना के चलते कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़े  चौक-देवकाली मार्ग बन्द करना नागरिक अधिकारों का हनन : सूर्यकांत पाण्डेय
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya