अयोध्या। ओएन एकेडमी बारून बाजार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में स्वामी सर्वेश प्रपन्नाचार्य ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने वृंदावन में अवतार लेकर गौ सेवा की और उन्होंने संसार शिक्षा दिया गौधन से बड़ा धन इस संसार में कोई नहीं है। गाय में ही समझ देवताओं का निवास है। गौघृत के हवन से ही बादल का निर्माण होता है। ऐसा श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है, भगवान को सबसे अधिक घृणा अभिमान से ही है । इसलिए उन्होंने कालिया नाग के अभिमान को नष्ट किया। तथा श्री गोवर्धन पूजा कराके इन्द्र का भी अभिमान भंग किया । साक्षात कामधेनु ने भगवान का दूध से अभिषेक किया तथा भगवान का नाम गोविंद रखा, गोविंद नाम भगवान को सर्वाधिक प्रिय है। ब्रज वासियों के ऊपर जब जब संकट आया भगवान ने उनके संकट को दूर किया। इसलिए भगवान के शरण में रहने से सारे संकट कट जाते हैं । मंच का संचालन राजू गुप्ता ने किया इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रामानंद सिंह ’रामा’ व्यवस्थापक अर्जुन दुबे, उपेंद्र तिवारी, विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडे, कार्यक्रम आयोजक अभय पाण्डेय, चंद्र प्रकाश गुप्ता, रोहित मिश्रा, भाजपा नेता लोकेश द्विवेदी, शैलेंद्र द्विवेदी, मोनू उपाध्याय , अमन मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, मनोज कौशल, रविंद्र, रूपेश, विजय तिवारी, रोहित दुबे, अवधेश, जगतपाल पाण्डेय आदि भारी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे ।
गोवर्धन पूजा के साथ संपन्न हुई श्रीमद् भागवत कथा
18
previous post