गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव कार्यक्रम शनिवार को भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हो गया।इसके पूर्व शुक्रवार की देर शाम को विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।जिसमें लवलेश यदुवंशी,वेदप्रकाश द्विवेदी प्रचंड, शिवेश राजा,अम्बरीष चन्द्र पांडे,नेहा उदयभान गुप्ता,अपराजिता द्विवेदी,आनन्द शक्ति पाठक,अंकिता तिवारी,अर्चना द्विवेदी,शिवानी श्रीवास्तव ने अपने मुक्तकों व काव्यपाठ से लोगो को भावविभोर कर दिया।
संचालन राष्ट्रीय कवि दुर्गेश पांडे दुर्लभ ने किया।समापन दिवस की शाम सरयू आरती के पश्चात श्रृंगी ऋषि आश्रम भव्य दीपो से जगमगा उठा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अभयसिंह व महापौर गिरीश पति त्रिपाठी मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर बाबा जगदीशदास, जिला पंचायत सदस्य सोनू पहलवान,पुजारी महेंद्र गोस्वामी,सुभाष सिंह,उदय भान गुप्ता, मधुबन सिंह,प्रसूनलता सिंह,अंजनी सिंह,मनीष सिंह,पंकज सिंह,तिलकराम यादव, रामफूल यादव,लवकुश प्रजापति एसएचओ परशुराम ओझा,चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल,एसआई राजकुमार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।