-अतिथियों के आवास, भोजन व आवागमन की व्यवस्थाओं का सीएम योगी ने लिया ब्यौरा

अयोध्या,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 25 नवंबर श्रीराम जन्मभूमि ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले श्रीरामलला के दरबार में दर्शन-पूजन कर आगामी कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु प्रार्थना की।
ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले विशेष अतिथियों के आवास, भोजन, सुरक्षा, मंदिर तक सुगम आवागमन, पार्किंग एवं बैठने की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर समय से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा-व्यवस्था पर विशेष जोर, नगर की साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश

सीएम योगी ने बताया कि ध्वजारोहण समारोह में बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथियों व श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है, ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सभी प्रवेश मार्गों, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए नगर निगम को सघन सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
स्थलीय निरीक्षण में देखा तैयारियों का वास्तविक स्वरूप

बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, दर्शक दीर्घा, वीआईपी मार्ग, बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष और आपात प्रबंधन के सभी बिंदुओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साकेत महाविद्यालय व एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों का भी लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साकेत महाविद्यालय में तैयार हो रहे अस्थायी हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट परिसर, आगमन-प्रस्थान मार्गों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का परीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं और सुरक्षा तैयारी पूरी तरह मानक के अनुरूप हों।
वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही व्यापक उपस्थिति
इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा, गोपाल जी, कृषि मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, निदेशक सूचना विशाल सिंह,डीजीपी राजीव कृष्ण, एडीजी लखनऊ जोन एस.बी. सिरडरकर, मंडलायुक्त राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान, विधायक मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान, विधायक गोसाईगंज अभय सिंह, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।