-कारागार में महिला बंदी बना रही फूलों से अगरबत्ती
अयोध्या। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी, के मार्गदर्शन में मंगलवार को एरोमा मिशन के अन्तर्गत जिला कारागार में देवार्पित पुष्पों से महिला बन्दियों के स्वरोजगार हेतु सुगन्धित अगरवत्ती व खुशबूदार कोन निर्माण पर प्रशिक्षण व श्रीराम आशीर्वाद अगरवत्ती का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सीएसआईआर केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान, सीमैप, लखनऊ द्वारा किया गया। जिसमें महत्वपूर्ण सहयोग उ प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व स्थानीय सहयोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला कारागार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशेषकार्याधिकारी, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ भागीरथ वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अभिनव तिवारी, जेल अधीक्षक बृजेश कुमार सहित जेल प्रशासन, अन्य कर्मचारीगण एवं महिला बन्दीगण उपस्थित रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि भागीरथ वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिला कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों को सुगन्धित अगरवत्ती एवं खुशबूदार कोन निर्माण प्रशिक्षण देकर उनको स्वरोजगार की ओर अग्रसर करना व स्वालम्बी बनाना है। जिससे महिला बन्दी जेल से छूट कर अपना जीवन यापन कर सके। साथ ही साथ यह भी बताया कि यह अगरबत्ती निर्माण विधि पूर्णतया शुद्ध चढ़ावे के पुष्पों से हस्त निर्मित किया जाता है और इस सुगन्धित अगरबत्ती के धुंए का हमारे सेहत के लाभदायक है।