श्रीराम एयरपोर्ट व अमृत बॉटलर्स ने त्रिलोदकी गंगा को कर दिया तहस-नहस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जांच कमेटी अब एयरपोर्ट अथॉरिटी व अमृत बॉटलर्स को नोटिस भी भेजेगी

अयोध्या। तिलोदकी गंगा का एक दृश्य ये भी है जो कभी दिखाई नहीं जाती ये नैनीताल की झील से कम नहीं है। ये लगभग 35 बीघा का कुंड है जो नवरात्र के पंचमी को मेला लगता है और एक विराट दंगल होता है अब इसका अस्तित्व खत्म होने वाला है यह आखिरी तस्वीर है आप लोग इसका दर्शन कर लीजिए और बचपन की यादें समाप्त हो रही है नई अयोध्या आ रही है जीर्णोद्वार के लिए अयोध्या प्रशासन तो फोटो डालता ही रहता है।

स्कंद पुराण मे त्रिलोदकी गंगा की धार्मिक मान्यता ग्रामसभा गंजा का है। वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा यादव का कहना है कि अयोध्या से दिल्ली एनजीटी तक की लड़ाई से भी हम नहीं बचा पाए हम हार गए पहली बार ऐसा हुआ की खबर लिखते लिखते हम अपनी भावना लिख डालें लिखते लिखते कई बार अपने आप को संभालना पड़ा इस धार्मिक कुंड का आखिरी दर्शन आप लोग जरूर करिएगा अब मिटाने वाली है।

फिलहाल अयोध्या में विलुप्त हो चुकी त्रिलोदकी गंगा के अस्तित्व को बचाने की कवायद शुरू हो गई है। एनजीटी कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई के बाद जजों ने एक कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोप है कि श्रीराम एयरपोर्ट व अमृत बॉटलर्स ने त्रिलोदकी गंगा को तहस-नहस कर दिया है। जांच कमेटी अब एयरपोर्ट अथॉरिटी व अमृत बॉटलर्स को नोटिस भी भेजेगी।

थाना पूराकलंदर के गंजा निवासी दुर्गा प्रसाद यादव ने बुधवार को एनजीटी में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि सरयू से निकलकर सरयू में ही मिलने वाली 42 किमी की नदी का अस्तित्व आज खतरे में है। ग्राम सभा गंजा, हांसापुर, चांदपुर हरिवंश पूरे हुसेन खां, जनौरा देहात आदि के लोगों की जमीनें जिला प्रशासन द्वारा श्री राम एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई।

इसे भी पढ़े  तिलोदकी नदी के उद्गम स्थल का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्ष्ण

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण में पूर्व से स्थित त्रिलोदकी गंगा (बाहा) को तहस-नहस करने का कार्य किया जा रहा है। त्रिलोकी बाहा में अमृत बटलर्स प्रा.लि. (कोको कोला) डाभासेमर चांदपुर हरवंश इलाहाबाद रोड अयोध्या का जहरीला पानी इसी त्रिलोकी बाहा मे छोड़ दिया गया है। पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। हजारों ग्रामीणों की कठिनाइयों को देखते हुए एयरपोर्ट के क्षेत्र से बहने वाले नाले के अस्तित्व को बचाने के लिये उचित प्रयास किया जाए। साथ ही अमृत बटलर्स के जहरीले पानी को तत्काल बंद कराया जाए। सुनवाई के दौरान जजों ने कहा कि दोनों को नोटिस जाएगी। मामले में कमेटी गठित कर दी गई है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya