-झुनझुनवाला कॉलेज में हेरिटेज क्विज का हुआ आयोजन
अयोध्या। झुनझुनवाला पीजी. कॉलेज में प्रा इतिहास विभाग के तत्वाधान में भरत की बहुमुखी विरासत को उजागर करने एवं अपने इतिहास के पराम्परा के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से एक हेरिटेज क्विज का अयोजन किया गया जिसमें लगभग 65 छात्र-छात्राओं प्रतिभाग किया।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए की छात्रा श्रेष्ठा शर्मा द्वितीय स्थान बीए की छात्रा श्रद्धा एवं बीबीए की छात्रा बुतुल फातिमा तथा तृतीय स्थान बीए की छात्रा लायबा खान, रिषभ राज एवं बीबीए के राज यादव ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के संयोजक प्रा. इतिहास विभाग के सहायक अचार विमल सिंह यादव एवं निर्णायक मण्डल में डॉ. सीबी सिंह, सुनील आनन्द एवं श्याम भरत पाठक सम्मलित रहें।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरिता मिश्रा द्वारा विजयी छात्र-छात्राओं को प्रामाण पत्र वितरित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।