सूरत से 1200 लोगों को लेकर फैजाबाद पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

थर्मल स्केनिंग के बाद रोडवेज बसों से घर भजे गये लोग

अयोध्या। लॉकडाउन के दौरान गैर प्रांतो में फंसे श्रमिक परिवारों को उनके घर तक पहुंचाने का सिलसिला तीसरे दिन भी शनिवार को जारी रहा। गुजरात प्रांत के सूरत शहर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के द्वारा 1200 लोगों को फैजाबाद लाया गया। फैजाबाद रेलवे स्टेशन अधिकारियों की देखरेख में सभी की थर्मल स्केनिंग की गयी और रोड़वेज बसों के माध्यम से उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया गया। सूरत से आने वाले सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, अमेठी, अयोध्या व बाराबंकी जनपदों के निवासी हैं।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने श्रमिको एवं यात्रियो के फैजाबाद जक्शन पर उतराने एवं भोजन पानी आदि की उपलब्धता कराने एवं सुगमता से गन्तव्य तक पहुॅचाने के लिए अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया था जिसमें टीम ए के मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या एवं डिप्टी कलेक्टर लव सिंह क्षेत्राधिकारी अयोध्या जिला विकास अधिकारी अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन दो क्षेत्राधिकारी स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन अयोध्या तहसीलदार सदर दो थानाध्यक्ष 05 दरोगा एवं अन्य सहयोगी शामिल रहे।फीडिंग इंचार्ज के रूप में डीपीएम एवं डीसी (एमडीएम) को लगाया गया है तथा काउन्टर/बस कोर्डिनेशन के लिए नायब तहसीलदार अयोध्या एव ंनायब तहसीलदार सोहावल को लगाया गया था। भोजन एवं पानी की व्यवस्था के लिए तहसीलदार सदर को लगाया गया तथा चिकित्सा प्रभारी के रूप में डा0 सीवी द्विवेदी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को लगाया गया। इसी प्रकार टीम बी में अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर डॉ वैभव शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सदर क्षेत्राधिकारी नगर परियोजना निदेशक डीआरडीए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन दो क्षेत्राधिकारी स्टेशन अधीक्षक फैजाबाद जंक्शन तहसीलदार न्यायिक रुदौली दो थानाध्यक्ष 5 दरोगा एवं अन्य संबंधित सहयोगी रहेंगे उनके साथ हमराही आदि को तैनात किया गया था।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya