– कोतवाली नगर के साहबगंज शोलापुरी मोहल्ले की घटना
अयोध्या। हल्के फुल्के विवाद में भी दबंग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं है। कूड़ा फेंकने को लेकर भाजपा नेता व उनके भाई पर जान लेवा हमला किया। जिसमें गोली लगने से गम्भीर भाजपा नेता को डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना शनिवार को कोतवाली नगर के साहबगंज शोलापुरी मोहल्ले में घटी। रंजिश के चलते दबंग ने भाजपा नेता राकेश तिवारी को गोली मार दी। भाई पर भी जानलेवा हमला किया। गोली गले में लगी है। शोर गुल होने पर जुटे लोगों की मदद से परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर होती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया है। घटना के आरोपी विकलांग अजय पांडे के भाई ने घायल राकेश के भाई विक्कू तिवारी पर जानलेवा हमला किया। दिन दहाड़े गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। मोहल्ले में चर्चा के मुताबिक खाली पड़े प्लाट पर कूड़े को डालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है।अयोध्या क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय का कहना है कि आरोपी दोनों लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जमीन व कूड़े के विवाद को लेकर यह घटना घटी है।वहीं जिला अस्पताल में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है।